इस बार रॉयल रम्बल पिछले दो तीन साल के रॉयल रम्बल से अच्छी रही ,दर्शक इस बार निराश होने से बच गए
क्योंकि इस बार रैंडी ओर्टन ने मुकाबलेको अपने नाम कर लिया ,लकिन फिर भी जितनी उम्मीद इस बार के रॉयल रम्बल से थी,
उस हिसाब से ये मैच नही हुआ तो हम आपको बताते है की कहा कमी रह गई
कारण नं1-
इस बार ये घोषणा पहले ही हो चुकी थी की ब्रोक लेसनेर पहले और गोल्डबर्ग दुसरे नं पर एन्ट्री करेंगे और जब
मैच शुरू हुआ तब दर्शक ब्रोक लेसनेर का इंतजार करहे थे पर बिग केस ने पहले नंपर एन्ट्री करके सारा मजा किरकरा कर दिया और दर्शकइन्तजारकरते रह गए ये तो था पहले कारणअब दूसरा कारण क्या है वो भी जानिए.
कारण नं -2
दूसरा कारण ये है की दर्शक ब्रोक ,गोल्डबर्ग,अंडरटेकर और ब्रौन के बीच की झड़प देखना चाहते थे
लकिन ब्रौन इनके आने से पहले ही eleminate हो गये ,और ब्रोक लेसनेर को गोल्डबर्ग ने आते ही बाहरकर
दिया और अंडर टेकर और गोल्डबर्ग के बीच कुछ खास झड़प नही हुई.
कारण नं -3
तीसरा कारण ये है की जब ब्रोक जैसे बड़े बड़े सुपरस्टार अपनी एन्ट्री कर चुके थे तब उसके बाद किसी बड़े सुपरस्टार
के आने की उम्मीद थी, लेकिन एनजो अमोरे ने सारा स्वाद फीका कर दिया, इसके आलावा जेम्स एल्स्वेर्थ का रॉयल रम्बल में
होने का कोई मतलब नही था लकिन फिर भी wwe management ने इसकी permission दे दी.
कारण नं -4
चौथा और सबसे बड़ा कारण ये है की अंडरटेकर ने 29वे नं पर एन्ट्री की थी, और इसके बाद दर्शक बिग रेड मशीन केन
के आने की उम्मीद कर रहे थे सबको ये लगा की केन ही आयेगा ,क्योंकि केन ने अपने करियर में एक भी रम्बल मिस नही की थी
केन 17 रायल रम्बल खेल चुके और 43 लोगो को eleminate कर चुके है जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है ,इस बार ये खबर
मिली थी केन ये रम्बल जितने वाले है , लकिन केन इस बार रॉयल रम्बल में नही आये और सबकी उम्मीद धरी की धरी रह गयी .
और तीसवे नं पर एन्ट्री हुई भी तो किसकी रोमन रेन्स की ये बात किसी को हजम नही हुई क्योंकि रोमन अपना टाइटल मैच लड़ चुके थे
और इसकी कोई प्लानिंग नही थी की रोमन रेन्स तीसवे नं पर आयेगा अगर रोमन को आना ही था तो वो पहले भी आ सकता था .
तब ये बात दर्शको को बुरी नही लगती पर रेन्स ने आखिर में आके सारा मजा किरकिरा कर दिया और हद तो तब हो जब रेन्स ने अंडरटेकर
को धोखे से eliminate कर दिया ये बात किसी को अच्छी नही लगी और दर्शको का गुस्सा फूटने लगा ,लकिन केन का इस बार न आना
सबसे बड़ी अपसेट है| और रोमन ये रंबल मैच जीत
जाता तो यकिनन ये इतिहास की सबसे घटिया रंबल साबित
होती!