जितनी exitement इस बार के रॉयल रम्बल को लेकर थी उतनी शायद ही पहले कभी हो लेकिन सबके हाथ निराश ही लगी
दर्शको को ये बात अब तक समझ नही आई की आखिर ब्रोक लेस्नेर और गोल्डबर्ग पहले और दुसरे नं पर क्यों नही आये जबकि इसकी घोषणा
पहले ही हो चुकी थी इसके चलते शुरू में ही मजा किरकीरा हो गया लेकिन रही सही कसर तब पूरी हो गयी जब अनचाही entrance होने लगी.
कई बिना काम की entrance इस बार के रॉयल रम्बल में हुई है
तो ये है पहला नंबर-
बिग केस - बिग केस ने पहले नं पर आके सारा मजा खराब कर दिया दर्शक बेसब्री से ब्रोक लेस्नेर का इंतजार कर रहे थे.
पर बिग केस आ गये .पर बिग केस ने बड़ी अच्छी परफोर्मेंस दी.लेकिन अगर बिग केस पहले नं पर नही आते तो ज्यादा
अच्छा रहता क्योंकि उस समय ब्रोक लेसनेर का इंतजार था .
दूसरा नंबर -
एनजो अमोरे - जब 27वे नम्बर काकाउंटडाउन चल रहा था तब दर्शक गोल्डबर्ग के आने की उम्मीद कर रहे थे .
लेकिन तब म्यूजिक सुनाई दिया एनजो अमोरे का और इसके चलते ज
दर्शक एक और बार फिर से बोर हो गए.
उस समय दर्शक किसी बड़े स्टार के आने की उम्मीद लगाए बैठे थे और आ गये एनजो तब किसी ने उनको चीयर नही किया
अगर एनजो को आना ही था तो वे पहले भी आ सकते थे , बड़े स्टारस के बीच आके एनजो ने सारा मजा खराब कर दिया .
और एनजो कुछ खास भी नही कर पाए .इससे अच्छा यही होता की एनजो रिंग में आते ही नही .
तीसरा नंबर -
तीसरा नंबर है जेम्स एल्स्वेर्थ का ,आखिर मैनेजमेंट ने क्या सोचकर जेम्स को रॉयल रम्बल में भेजा था .
जेम्स का रिंग में आने का कोई मतलब ही नही था, जेम्स जैसे स्टार को रिंग में आते देखकर ऐसा लगता है की मानो
wwe को रॉयल रम्बल के लिए आदमियों की कमी हो गयी थी
चौथा और आखरी नंबर -
आखरी नाम सुनकर आप चौक जायंगे क्योंकि वो नाम है रोमन रेंस का ,जी हाँ रोमन को इस बार रॉयल रम्बल में नही आना चाहिए था .
क्योंकि न तो इसकी कोई प्लानिंग थी और न ही जरुरत, क्योंकि रोमन अक मैच पहले खेल चुके थे और किसी को रोमन की
जरुरत थी .रोमन तीसवे नंबर पर आये ,ये सबसे बड़ा कारन है की दर्शक रोमन से नाखुश थे ,क्योंकि उस समय केन के आने
इन्तजार था, सबको ये लगा की केन ही आयेगा क्योंकि केन ने अपने करियर में एक भी रम्बल मिस नही की थी .
उस से रोमन रेन्स का आना लगभग किसी को पसंद नही था .अगर रोमन को आना ही था तो पहले भी आ सकते थे.
पर तीसवे नंबर पर रोमन का आना किसी को पसंद नही था .अब तो शायद ही रोमन
को देखना पसंद करे़
No comments:
Post a Comment